Thursday, January 23, 2014

मेरा प्रथम स्कूल

मेरा प्रथम स्कूल

हमारा घर एक मध्यम वर्गीय परिवार वाला घर था। पिता सरकारी नौकरी में मैनेजर थे और कलकत्ता में तैनात थे। कहा जाता है कि वह अपने गांव के प्रथम-प्रथम ग्रेजुएट्स में से एक थे। चूकि गांव के अनपढ़ जमात से निकलकर वह आगे बढ़े थे, इसलिए उनके मन में अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने की जबरदस्त ललक थी।
पर ललक होना और उस ललक को संयम के साथ लागू करना, दो अलग-अलग बातें हैं। कुछ ऐसे ही कि अगर भूख लगी हो और खाने का सामान मिल जाए तो एक ही बार में चार दिन का खाना खा लेना अपच या बीमारी को न्यौता देने जैसा होता है।
मेरे पिता जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने सोचा, अपने बेटे को जितनी अच्छी शिक्षा दी जा सके, देंगे। उस समय कलकत्ता में साउथ पाइंट स्कूल का बड़ा नाम था। सन 1972-73 के आसपास वह एशिया के बड़े स्कूलों में गिना जाता था। यह कलकत्ता का प्रथम सह शिक्षा स्कूल था यानी पहली बार कोलकाता में लड़के और लड़कियां एक साथ इसी स्कूल में पढ़ने आए। तब यह स्कूल रास बिहारी रोड के पास हिंदुस्तान रोड पर था। उसके पास ही पापा का आफिस था। उन्होंने प्रयास किया, तो मेरा  दाखिला उसमें हो गया। इस तरह पापा की प्रथम इच्छा पूरी हुई कि बेटा एक अच्छे स्कूल में पढ़े।
मैं जहां कालीघाट में रहता था वहीं पास में एक बंगाली स्कूल था। मेरे मोहल्ले के अधिकांश बच्चे जो कि बंगाली थे, उसी स्कूल में पढ़ने आते थे। बापी, टिंकू, पिंटू, झुम्पा, टिंटुबुरी, सुपु न जाने कितने नाम हैं, जो मेरे साथ के थे। अब पापा को लगा कि जिस देश में रहते हैं, वहां की भाषा भी तो बच्चों के आनी चाहिए। कलकत्ता में  बंगाल को देश ही कहा जाता था। अगर आप किसी और प्रदेश के हैं तो आपसे पूछा जाता था कि तुम्हारा कौन सा देश है। यहां देश से मतलब प्रदेश ही होता था, कुछ गलत मतलब नहीं होता था। मेरा इंग्लिश स्कूल का समय दोपहर साढ़े बारह बजे से होता था, और मैं तब तक फ्री होता था। इस बंगाली स्कूल का समय सुबह सात से ग्यारह था।
अब पापा जी के मन में अपने बेटे को और पढ़ाने की इच्छा होने लगी। बेटा खूब पढ़े-लिखे और आगे बढ़े, इसकी कामना हर माता-पिता करते हैं। तो पापा ने एक दिन मुझे ले जाकर बंगाली स्कूल में भी दाखिला दिला दिया। पांच-छह साल के बच्चे के लिए जैसा एक स्कूल, वैसा ही दूसरा स्कूल, फिर इस स्कूल में तो अपने मोहल्ले के मित्र भी थे, इसलिए मजा आने लगा। अब अपनी दिनचर्या हो गई—सुबह सात से ग्यारह तक बंगाली स्कूल, फिर साढ़े ग्यारह तक घर लौटना, खाना खाना, तब तक अगले स्कूल के लिए बैग तैयार रहता था। मैं खाना खाता, उस बीच मां अगले स्कूल के लिए मुझे तैयार करतीं। मेरा मौसेरा भाई  हमारे साथ ही रहते थे और पापा के कार्यालय में काम करते थे। उनका काम था ठीक बारह बजे मुझे लेकर निकलना और मुझे  साउथ पाइंट स्कूल छोड़ते हुए आफिस पहुंचना। वहां से चार बजे छुट्टी होती, तो वह फिर मुझे स्कूल से आफिस लाते। वहीं पापा के पास रहकर मैं खाना खाता, फिर होमवर्क करता और आठ बजे जब पापा की छुट्टी होती तो उनके साथ घर लौटता।
अब मेरी यही दिनचर्या थी जिसमें खेलने के लिए कोई वक्त नहीं था। न ही मनोरंजन का कोई साधन था।
एक बार बंगाली स्कूल की कक्षा में व्याकरण की पढ़ाई हो रही थी। मैडम ने  माछ कैसे लिखे, पूछा। माछ यानी मछली।  कहना चाहिए था कि म, उसमें आ की मात्रा और छ। पर मैने कहा मा और छ यानी मात्रा को  म से जोड़ दिया। नतीजन टिफिन टाइम में मुझे सजा दी गई कि मैं अकेला कक्षा में रहूंगा और टिफिन भी न खा पाऊंगा।
उस दिन मैं रोते हुए घर लौटा। अगले दिन स्कूल जाने से आनाकानी की और नहीं गया। कक्षा में मैम ने दोस्तों से पूछा तो उन्होंने बता दिया कि कल के वाकये के कारण मैं स्कूल नहीं आया था। बातों-बातों में मेरा पक्ष लेते हुए मेरे एक मित्र के मुंह से निकल गया-मैम बेचारा दो-दो स्कूल में एक साथ पढ़ता है, इसलिए गलती हो गई होगी।
दो स्कूल में- मैडम मुंह से निकला।
-हां , वह यहां के बाद एक और स्कूल में जाता है।–दोस्त ने पूरी बात बता दी।
जानकर मैम का मुहं खुला का खुला रह गया। जहां बच्चा एक स्कूल जाने से डरता है, वहीं मैं पांच छह साल की उम्र में दो-दो स्कूलों में जा रहा था। उन्होंने तुरंत प्रिंसिपस मैम को सूचना दी और अगले दिन ही पापा की स्कूल में पेशी हो गई।
पापा जाकर प्रिंसिपस मैम से मिले। कक्षा वाली मैम भी साथ थीं और मैं तो था ही। प्रिंसिपस मैम ने पापा से कहा-आप जानते हैं एक बच्चे को एक साथ दो-दो स्कूलों में पढ़ाना उस बच्चे के साथ तो ज्यादती तो है ही, साथ ही कानूनन जुर्म भी है। आपका बच्चा ऐसे पढ़कर बड़ा आदमी बने न बने पर  उसकी दिमागी स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है। आप इसे तुरंत दोनों में से एक स्कूल से निकालिए।
पिता जी चुपचाप सुनते रहे। बच्चे को तेजी से और से आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो किया, वह अब उन्हें भी कचोट रहा था। उन्होंने मैम को सारी कहा और मुझे लेकर घर वापस लौट आए। वह उस बंगाली स्कूल में मेरा आखिरी दिन था।
इस तरह दो –दो नावों की सवारी से मुझे निजात मिली और मुझे एक बच्चे की तरह अपनी जिंदगी जीने का अवसर मिला।

अब का स्कूल

अनिल जायसवाल


मेरी पहली पिकनिक


मेरी पहली पिकनिक

कई बार जब बचपन को याद करता हूं, तो यादों का दायरा इतना बड़ा हो जाता है कि जिंदगी छोटी लगने लगती है। आज जब अपने बच्चों को हम अपने सामर्थ्य से ज्य़ादा देने का प्रयास करते हैं, तो उसकी तुलना में अपना बचपन कुछ दरिद्र सा लगने लगता है। कई बार लगता है कि जो जीवन, जो बेबाक जीवन जो बेफ्रिक्री का जीवन हमने जिया, क्या आज हम अपने बच्चों को वैसे जीने देने की हिम्मत कर सकते हैं
वर्ष 1976 की बात है। करीब दस साल की उमऱ रही होगी। आज की तरह उस समय भी ट्यूशन का चलन था। और ट्यूशन आज की तरह व्यापार नहीं था। कलकत्ता (आज के बच्चे इसे कोलकाता के नाम से जानते हैं।) में मैं रहता था और तब पांचवीं कक्षा में था। हमारे स्कूल के मास्टर जी थे एस. के. सिंह। सिंह सर वैसे तो अंग्रेजी के अध्यापक थे परंतु तब के चलन के अनुसार या कहें कि आज के चलन के अनुसार कोई भी अध्यापक जब ट्यूशन पढ़ाने निकलता है तो सभी विषयों का अध्यापक हो जाता है। हमारे सिंह सर स्वभाव के बेहद अच्छे थे। सभी बच्चों को ट्यूशन ही नहीं, क्लास में भी समान रूप से ध्यान रखते थे।
मास्टर जी का घर हमारे घर से करीब तीन किलोमीटर दूर था। पर जब बचपन का जोश हो और पैर कहने को तो पैर हो पर उनमें चरखी लगीं हों, तो काहे का तीन और काहे का तीस किलोमीटर। स्कूल से घर लौटना होता था करीब ढाई बजे तक। फिर खाना पीना, भाई-बहनों से प्यार-लड़ाई और चार बजते ही ट्यूशन के लिए रवाना। दो घंटे की पढ़ाई के बाद सात से आठ के बीच घर लौटना होता था। अब याद नहीं कि रोज जाते थे या एकाध दिन छोड़कर ट्यूशन की कक्षा लगती था।
बीत करीब दशहरे के समय की है। पढ़ाई का जोर कुछ कम था। पता नहीं हमारे सर जी को क्या सूझी, उन्होंने बच्चों को एक पिकनिक पर ले जाने की ठानी। पिता जी मैनेजर थे और उन्हें फुरसत नहीं होती थी कि बच्चों को कहीं पिकनिक पर ले जा सकें। उन्होंने जाने की स्वीकित दे दी।
मेरा घर कालीघाट में था, यू समझिए मां काली की गोद में ही हमारा घर था। चार कदम पर शक्तिपीठ काली मंदिर था। मंदिर से पचास कदम की दूरी पर गंगा से निकली एक धारा जिसे नहर भी कह सकते हैं काली घाट से गुजरती थी। कलकत्ता की गंगा तो हुगली है और जब ज्वार भाटा आता, तो हमारे घर के पास का बाजार करीब तीन फुट पानी में डूब जाता। कुछ घंटों के बाद जैसे पानी आता वैसे ही चला भी जाता, अपने साथ बाजार की सभी गंदगी को समेटकर।
हां तो पिकनिक का प्रोग्राम बना बोटानिकल गार्डन का। यह मेरे घर से नहीं भी तो करीब तीस किलोमीटर की दूरी पर होगा। इसके लिए तब हावड़ा स्टेशन जाना पड़ता था और वहीं से दूसरी बस लेकर गार्डन जाना होता था। सभी बच्चों को समझा दिया गया कि अपनी मां से खाना बनवाकर लाना है। कोई रोटी तो कोई सब्जी बनवाकर लाने वाला था। किसी के पापा ने खाने के बदले मिठाईयां ही भेज दी थीं। कुल नौ बच्चे थे, जिनमें दो लड़कियां भी थी। अब नाम किसी का याद नहीं।
तो एक सुबह मास्टर जी के घर सभी बच्चे इकट्ठे हुए और हमारा जत्था पिकनिक पर चल पड़ा। कमाल की बात यह कि चूंकि जाना मास्टर जी के साथ था इसलिए घर से जो कुछ पैसा मिला, वह मास्टर जी के पास रखवा दिया गया क्योंकि खर्च तो उन्होंने ही करना था। कोई दोपहर के लगभग हमारी टीम बोटानिकल गार्डन पहुंच गई। थोड़ी देर घूमा गया और फिर एक जगह, जहां काफी खुला स्थान था, चादरें बिछ गई और टोली लग गई जीमने।
जीमने का कार्य संपन्न हुआ। थोड़ा आराम किया गया। मास्टर जी ने बच्चों को गार्डन के बारे में बताया, फिर कुछ नाच-गाना हुआ और फिर टोली चल पड़ी आगे की सैर पर।
तब आज की तरह द ग्रेट बनयान ट्री यानी महान बरगद का पेड़ ग्रिल के साए में सांस नहीं लेता था। उस समय तो उस बूढ़े बाबा की जटाएं सब के लिए खुली हुई थीं। बच्चे उस पर लटकते थे। उसे छूकर उसके अतीत को जानने का प्रयास करते थे। तो हम बच्चे भी मस्ती करने लगे। चारों तरफ लोगों का हुजूम किसी मेले से कम नहीं था। इसी हुजूम में हम भी मिल गए थे कि अचानक किसी की आश्चर्यमिश्रित चीख सुनाई दी-वो देखो, सांप।
सांप का नाम सुनते ही कईयों का सांप सूंघ गया, तो कई मिल्का सिंह की तरह फर्राटा लगाकर वहां से पार हो गए। हम सबने जब सच में कही गई दिशा में नजरें घुमाईं तो सचमुच एक सांप नजर आया। हम बच्चों के लिए तो यह एक अद्भुत क्षण था। मैं तो बड़े ही ध्यान से उसे देखता रहा। कुछ देर उसके पीछे पीछे चला, फिर उस पर तब तक नजरें गड़ी रहीं जब तक वह नजरों से ओझल न हो गया।
सांप गया तो मुफ्त का तमाशा भी खत्म हो गया। मैं भी मायूस होकर मास्टर जी और अपने दल की ओर पलटा, तो सन्न।
सांप की तरह ही मास्टर जी और हमारा दल गायब हो चुका था। अब शाम के धुंधलके में मैं अपने घर से करीब तीस किलोमीटर दूर, एक अनजान एक अपिरचित स्थान पर अकेला खड़ा था।
मेरी पिकनिक-पार्ट-2
जब न कोई साथी दिखा और न ही पितातुल्य सर जी, तो अब तो होश उड़ना तय था। होश उड़े भी गए। पहले सांप गायब, फिर टीम गायब, अब होश गायब। एक दस साल के बच्चे के लिए एक साथ इतना कुछ गायब होना काफी था। सो हिम्मत टूटते ही कंठ से रुलाई फूट निकली। पर इस रोने में न तो सुर था, न ताल और न ही चीख, बस फफककर रोना शुरु हो गया। बचपने में सुनी कई कहानियां याद आ गईं, जब बच्चा गायब हुआ तो चाय की दुकान पर मिला या फिर ट्रेन में बूट पालिश करता पाया गया। अब  मैं अपनी मां से कभी नहीं मिलूंगा, इस सोच ने हृदय को और चीर दिया। नतीजा, रूदन तेज से तेज होता गया और एक बच्चे को इस तरह अकेले रोते देख लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई। मुझे याद है, पहला सवाल एक बुजुर्ग ने किया था--क्या हुआ बेटा.
बेटे ने रोते स्वर में बता दिया कि क्या, कैसे हुआ था।
-कहां रहते हो। अगला सवाल हुआ।
चूकि मां काली के चरणों में निवास स्थान था, इसलिए फट से बता दिया कि कालीघाट में रहता हूं।
-ओह यह तो बहुत दूर है. क्या कोई उस ओर  जाने वाला है.-बूढ़े बाबा ने हाक सी लगाई।
पर कोई उधर का नहीं था। इसलिए सन्नाटे को चीरने भी कोई नहीं आया।
अचानक एक युवक आगे आया। उसने कहा-मैं हावड़ा तक जा रहा हूं। मैं वहां से इस बच्चे को कालीघाट के लिए ट्राम में बैठा सकता हूं।
इतना सहारा भी कम न था उस बच्चे के लिए जिसे यह भी पता न था कि इस गार्डन से निकलकर हावड़ा कैसे पहुंचा जा सकता है। कालीघाट तो बहुत दूर की कौड़ी थी।
अब बुजर्ग ने पूछा-बेटा-इनके साथ जाओगे। यह तुम्हें ट्राम में बैठा देंगे।
मुझे क्या परेशानी थी, मैंने हामी भर दी। पर अगले क्षण ही याद आया जेब में तो माया का नामोमिशान न था, वह सब तो मास्टर जी को दे चुका था। याद आते ही फिर रोना शुरु। बुजुर्ग के पूछने पर जब यह समस्या बताई, तो वह हंस पड़े। उन्होंने मदद की अपील की तो देखते-देखते आठ-दस रुपए उस युवक को दे दिए गए ताकि वह मुझे ट्राम में बैठा सके।
अब उस युवक के साथ मैं चल पड़ा। नजरें अब भी रास्ते पर मास्टर जी को ढूंढ़ रही थी पर उनका कोई पता न चला।
उस भले युवक ने मुझे हावड़ा पहुंचाया। वहीं से कालीघाट के लिए सीधी ट्राम सर्विस थी। उसने मुझे ट्राम में बैठाया। कंडक्टर को बता दिया कि बच्चे को कालीघाट उतार देना। फिर टिकट लेकर मेरे पास आया और बोला-बेटा ध्यान से बैठना सोना मत। कोई कुछ भी कहे, कालीघाट से पहले मत उतरना। और यह लो टिकट और बाकी पैसे।
टिकट तो ठीक थी, पर पैसे .....
मैंने पैसे लेने से मना कर दिया। पर उसने कहा-बेटा, ये पैसे  उन्होंने दिए थे। तुम रख लो। रास्ते में कोई और जरूरत पड़ी तो काम आएंगे तुम्हारे। कहकर उसने सिर पर हाथ फेरा और उतरकर गुम हो गया।
शाम के सात बज चुके थे। कलकत्ते के हिसाब से यह काफी समय होना था। चूकि चिंता कम हो गई थी और घर पहुंचने का रास्ता मिल गया था, अब मन कुछ शांत था और पेट में अब चूहे भी कूदने लगे थे। पर मैं सीट पर जमकर बैठा रहा। ट्राम खुली, हावड़ा ब्रिज होते हुए धमर्तल्ला, पार्क स्ट्रीट, मैदान, खिदिरपुर होते हुए जब ट्राम कालीघाट पहुंची, तो साढे आठ के आसपास वक्त हुआ था। पिता जी इसी टाइम पर घर आते थे, इसलिए लगा नहीं कि मैं बहुत लेट हूं। कालीघाट  स्टेशन के पास पुचका वालों की भीड़ खड़ी होती थी। वही पुचका वाले जिन्हें दिल्ली में गोलगप्पे या पानी पूड़ी भी कहा जाता है। अब घर के पास पहुंच चुका था। रास्ता जाना पहचाना था। हालत कुछ वैसी ही थी जैसे अपने इलाके में पहुंचकर.....भी खुद को शेर समझने लगता है। तिस पर जेब में अब तो कुछ पैसे भी थे। पेट में आंतों ने जब खुद को उलझाया तो भूख से मैं बिलबिला उठा। कदम खुद ब खुद पुचका वाले की ओर बढ़ गए और थोड़ी देर में ही पेट को आराम मिल गया।
अब प्रफुल्ल मन से कदम घर की ओर बढ़ चले। और जब मैं घर पहुंचा तो डर लगा कि मास्टर जी आकर सब बता चुके होंगे और डांट पड़ेगी।


मैं और पिता जी (1975)


पर मास्टर जी घर तक नहीं पहुंचे थे और वहां माहौल शांत था। मेरी हिम्मत नहीं हुई कि  मैं अपने इस एडवेंचरस पिकनिक पार्टी की कहानी घरवालों को सुनाऊं। इसलिए चुपचाप थका होने के कारण मां के हाथ की खाना खाया और सो गया। अब इत्मिनान था कि न तो चाय के वर्तन धोने है और न बूट पालिश करनी है।
अगले रोज सुबह उठा। करीब छह, सवा छह का समय होगा। इतवार का दिन था इसलिए स्कूल जाने का भी चक्कर नहीं था। मैं ब्रश करते हुआ गली में आ गया। तभी मेरी नजर पड़ी दूर से आते एक व्यक्ति पर पड़ी, जो हांफता-कांपता सा प्रतीत हो रहा था। वह जब पास आया, तो मेरी जान सी सूख गई। वह हमारे सिंह मास्टर जी थे, जिनकी सिट्टी-पिट्टी गुम थी कि वह मेरे घर वालों को क्या जवाब देंगे कि उनका लाड़ला कहां गया.
पर उन्हें देखकर मेरी जान सूखी, तो मुझे देखकर उनकी जान में जान आई। और जब वह घर के अंदर आए और घरवालों को शाम की घटना बताई तो सबकी नजरें मुझ पर टिकी थीं। पिता जी मुझे डांटना भूल गए और न ही वह मास्टर जी को कुछ कह पाए कि अगर मैं  रात तो घर में न पहुंचता तो क्या होता और वह रात को खबर करने क्यों नहीं आए। मैं तो बस एक कोने में मां के पल्लू  के सहारे खड़ा था। इतना मुझे मालूम था कि जब तक इस पल्लू का सहारा है, मुझ पर कोई विपदा आ नहीं सकती।
तो ऐसी रही मेरी पहली पिकनिक। एडवेंचरस, दिल को डराने वाली और यह भी हिम्मत देने वाली कि बच्चा हो या बड़ा हिम्मत से और दिमाग से काम ले, तो रास्ता सूझ ही जाता है।

अनिल जायसवाल